तेजा दशमी के अवसर पर ₹130000 गौ सेवा के लिए तेजा भक्तों ने किए गोदान
तेजा दशमी पर तेजा गायन व गौ सेवा
मरूधर आईना/बम्बोर
अजीत नगर बावरली के वीर तेजाजी प्रथम बार तेजा गायन व तेजा गायन का आयोजन रखा गोपाराम धेड़ू बताया तेजा दशमी के अवसर पर महोत्सव एवं नवनिर्मित लोक देवता वीर तेजा जी मंदिर पर तेजा गायन वह महा प्रसादी एवं गौ सेवा के लिए मंदिर के प्रतिष्ठा के अवसर पर गौ सेवा के लिए लगभग 130000 गो दान हुए इस अवसर पर खरनाल नागौर से पधारे हुए कलाकारों ने शानदार तत्वों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित भक्त गणों को मंत्र मुग्ध कर दिया बावरली सहित आसपास के दर्जनों गांव के जनप्रतिनिधि बड़े बुजुर्ग माताएं बहने व युवा उपस्थित रहे
Tags
bambore