हिरण का लालन पालन कर रहे परिवार के सदस्य की तरह
मानवता का एक उदाहरण पेश
जैसलमेर पोकरण तहसील के मदासर में पृथ्वीदान की ढाणी उर्फ चारणो की ढाणी के आसपास खेतों में एक हिरणी के छोटे से बच्चे को शिकारी कुत्तों ने घायल कर दिया जिसको देखकर पास ही खेत में खङे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष काछबदान व वन्य जीव प्रेमी शिक्षाविद् देवेंद्र दान रतनू , लख दान रतनू निवासी चारणों कि ढाणी मदासर बच्चे को अपने घर लेकर आये हल्की चोट का उपचार करके अपने पारिवारिक सदस्य कि तरह दूध पिलाकर पालन पोषण शुरू किया अब बेजुबान प्राणी हिरणी का बच्चा उनके साथ घर परिवार में एक सदस्य कि भांती खेल रहा हैं यह उदाहरण पेश कर मानवता का परिचय दिया है वहीं लोगों ने सराहना भी की।
Tags
POKRAN