उपखंड अधिकारी ने महा अभियान टिकाकरण कैम्प को लेकर बैठक में लिए निर्णय



उपखंड अधिकारी ने महा अभियान टिकाकरण कैम्प को लेकर बैठक में लिए निर्णय 

जालौर   कोविड टीकाकरण महा अभियान को लेकर 16 सितंबर को उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर की अध्यक्षता में बैठक ली गई।  नूर मोहम्मद ने बताया कि जालोर के आठ वेक्सीनेशन सेंटर पर प्रातः 8 से 5 बजे तक टिकाकरण होगा। अधिक से अधिक संख्या में लोगों को घर - घर जाकर लोगों को जागरूक करके लोगों को टिकाकरण के प्रति प्रेरित करने और इस महामारी से  जालौर शहर वासियों को वर्तमान हालात से अवगत करवाने ओर राष्ट्रीय मुहिम में ज्यादा से ज्यादा जोड़कर उन्हें टिकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के बारे में बताया कैम्प में टिकाकरण प्रभारी, बी एल ओ, आंगनवाडी आशा, सहयोगी, व सहायकों को वेक्सीनेशन के प्रति अपनी अहम भुमिका को निभाने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए l इस मौके स्काउट विभाग से एम आर वर्मा, शिक्षा विभाग से चैनकरण करनोत, चम्पालाल खत्री, मोहन लाल परिहार, बाबूलाल माली, शंकरलाल देवड़ा, चिकित्सा विभाग से जोली सिस्टर, शंभुसिंग,हेमंत नाग आदी उपस्थित थे।  कोविड टीकाकरण महाअभियान जिला-जालोर
के तहत जालोर शहर में टीकाकरण से एक भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे। इसलिए उपखण्ड प्रशासन जालोर द्वारा दिनांक 17 व 18 सितम्बर को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निम्न स्थानों पर टीकाकरण मेगा केम्प  का आयोजन किया है ।  जिला पुस्तकालय वीरमदेव चौक जालोर , शाइन पब्लिक स्कूल लालपोल के अंदर जालोर, मदरसा, किले की घाटी जालोर ,गौडीजी जैन मंदिर जालोर ,  हनुमानशाला स्कूल जालोर , बापू बाल मंदिर सुरजपोल जालौर , महाराणा प्रताप चौक, पानी की टंकी के पास न्यु रामदेव कोलोनी जालोर , MCH अस्पताल जालोर , उक्त सभी केम्प स्थल पर कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगायी जाएगी। यदि आपने अभी भी टीका नहीं लगाया है या दूसरी डोज लगाने का समय हो गया है तो आगामी दो दिनों में उपर्युक्त में से आपके नजदीकी केम्प स्थल पर जाकर अवश्य टीका लगावे और आपके आस पास टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर अपने शहर को कोरोना से बचाकर राष्ट्रहित में अमूल्य योगदान दे के बारे में चर्चा की।
और नया पुराने