बाबा रामदेव मन्दिर में धूमधाम से चढ़ाई ध्वजा



बाबा रामदेव मन्दिर में धूमधाम से चढ़ाई ध्वजा 

भीनमाल क्षेंत्र में बाबा रामदेव जयन्ती पर हर वर्ष भाद्ररवा सुदी दशमी के दिन  रबारियों कि ढाणी रामदेव चौक में बने रामदेव मन्दिर में हर साल की भांति देवासी सोनाराम भाड़का परिवार की और से इस साल भी बाबा रामदेव मन्दिर में ध्वजा चढ़ाई गई बाबा रामदेवजी के जयकारों व ढोल धड़ाके के साथ सभी मोहल्ला वासियो की उपस्थिति में धवजा चढ़ाई गई इस अवसर पर मोहल्ले में सुख समृद्धि व शांति के लिए विष्णु यज्ञ भी किया गया इस समारोह में गणेशा राम देवासी पिराराम भाट सुरेश पारिख छोग सिंह केशर सिंह जबरसिंह जागरी गोपाल बाबूभाई देवासी मोहन जी दर्जी सहित सभी मोहल्ले वासी उपस्थित थें ।
और नया पुराने