सेवा और समर्पण अभियान के जिला एवं मंडल प्रभारी एवं सह-प्रभारी की नियुक्ति जालोर



सेवा और समर्पण अभियान के जिला एवं मंडल प्रभारी एवं सह-प्रभारी की नियुक्ति
जालोर

जालौर  भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष माननीय डॉ. सतीश पुनिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशानुसार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से सेवा और समर्पण अभियान प्रारम्भ होगा, जिसके अंतर्गत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस, महात्मा गांधी की जयंती एवं 7 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदीजी के जन सेवक के रूप में सेवा करते हुए 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजपा द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कार्यक्रमों के संयोजकों एवं सह-संयोजकों की नियुक्ति की, अभियान प्रभारी के रूप में प्रकाश चंद छाजेड, सह-प्रभारी के रूप में परमवीरसिंह भाटी की नियुक्ति की गई। कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में बूथ स्तर की गतिविधियों के प्रभारी के रूप में जितेन्द्र सरगरा को बूथ स्तर की गतिविधियों के लिए प्रभारी एवं मोदीजी को बधाई पोस्ट-कार्ड कार्यक्रम का सह-प्रभारी बनाया गया तथा बूथ स्तर की गतिविधियों के सह-प्रभारी के रूप में नारायण पुरोहित की नियुक्ति की गई। पर्यावरण संबंधित गतिविधियों के लिए देवेन्द्र सुथार को प्रभारी एवं प्रवीण दवे को सह-प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया। स्वास्थ्य गतिविधयों के लिए जोधाराम देवासी एवं सह-प्रभारी के लिए भावेश सोनी तथा सेवा गतिविधियों के लिए भेरूदान चारण को प्रभारी तथा महेन्द्र मुणोत को दिव्यांग सहायता कार्यक्रम के लिए प्रभारी एवं सेवा गतिविधि कार्यक्रम के सह-प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गए। प्रचार गतिविधियों का प्रभारी मुकेश राजपुरोहित एवं सह-प्रभारी प्रवीण माली को तथा मीडिया गतिविधि का प्रभार सुरेश राजपुरोहित एवं सह-प्रभारी उमेदसिंह बावरला को दिया गया। सोशल मिडिया संबंधित गतिविधियों का प्रभारी पहाडसिंह राव बोरली एवं रमेश सेन को दिया गया। विभिन्न कार्यक्रमों की प्रभारी के रूप में मोदीजी को बधाई पोस्ट-कार्ड कार्यक्रम प्रभारी के रूप में प्रकाश जांगु नियुक्ति हुई। नमो एप के कार्यक्रम का प्रभारी दिनेश पुरोहित दांतिया एवं सह-प्रभारी दिनेश भाटी को दिया गया। सेवा कार्य के प्रभारी रूपाराम गहलोत, सह-प्रभारी सुरेश जैन को बनाया गया तथा संकल्प कार्यक्रम के लिए प्रभारी के रूप में ईश्वरसिंह थुम्बा, और सह-प्रभारी के रूप में प्रकाश सेन की नियुक्ति हुई। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जयंति के उपलक्ष में रखे कार्यक्रम का प्रभारी खेमराज देसाई एवं सह-प्रभारी पवनी मेघवाल को दिया गया, एवं मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में सुशीला सेन एवं सह-प्रभारी के रूप में किशोर सांखला एवं गांधी जयंति कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में मंगलसिंह सिराणा तथा भूरसिंह देवकी को सह प्रभारी नियुक्ति किया गया। नदी-तालाब सफाई कार्यक्रम के प्रभारी ओबाराम देवासी, एवं सह-प्रभारी दुर्गाराम चौधरी को बनाया, प्लास्टिक मुक्त मण्डल कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में डां रमेश राणा एवं सह-प्रभारी के रूप में हरिश त्रिवेदी, तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में धुंखाराम राजपुरोहित एवं सह-प्रभारी के रूप में नाथुसिंह तिखी की नियुक्ति हुई। रक्तदान कार्यक्रम के प्रभारी गजेन्द्रसिंह सिसोदिया तथा सह-प्रभारी गणपत पुरोहित, पालड़ी स्वास्थ्य शिविर के प्रभारी भुपेन्द्र देवासी एवं सह-प्रभारी गजेन्द्रसिंह कारोला, टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभारी सवाईसिंह साकरणा राजपुरोहित एवं सह-प्रभारी माधुसिंह चौहान विरोल को बनाया गया। फलों का वितरण कार्यक्रम का प्रभारी मिश्रिमल मेघवाल तथा देवीसिंह चौहान  बागोड़ा को सह-प्रभारी प्राप्त हुआ। दिव्यांग सहायता कार्यक्रम का प्रभार महेन्द्र मुणौत एवं  सह-प्रभार भंवरपुरी रोडला को एवं राशन बैग वितरण कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में छगन रामावत एवं सह-प्रभारी भरतसिंह भोजाणी को बनाया गया। होडिंर्ग एवं बैनर कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में दिलीप सोलंकी तथा सह-प्रभारी के रूप में सुरेश वोरा एवं सामाचार पत्र लेखन कार्यक्रम के प्रभारी केशव व्यास, सह-प्रभारी प्रदीपसिंह मालवाडा की नियुक्ति हुई।
और नया पुराने