श्री बैजनाथ महादेव मंदिर सेवा संस्थान गोडीजी जालौर की ओर से बाबा रामदेवजी की महाआरती किया जालौर ( श्रवण कुमार ) श्री बैजनाथ महादेव मंदिर सेवा संस्थान गोडीजी जालौर की ओर से बाबा रामदेव जी के पैदल यात्रियों के लिए 16 दिन तक निशुल्क सेवा देकर राम रसोड़े का किया समापन संस्था सचिव मंगलाराम सांखला ने बताया राम रसोड़े में तन मन धन से सहयोग करने वाले भामाशाह ओं का दुपट्टा व मोमेंटो देकर स



श्री बैजनाथ महादेव मंदिर सेवा संस्थान गोडीजी जालौर की ओर से बाबा रामदेवजी की महाआरती  किया

जालौर  श्री बैजनाथ महादेव मंदिर सेवा संस्थान गोडीजी जालौर की ओर से बाबा रामदेव जी के पैदल यात्रियों के लिए 16 दिन तक निशुल्क सेवा देकर राम रसोड़े का किया समापन संस्था सचिव मंगलाराम सांखला ने बताया राम रसोड़े में तन मन धन से सहयोग करने वाले भामाशाह ओं का दुपट्टा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया शाम को 108 दीपक से बाबा रामदेव जी की महा आरती का आयोजन किया गया रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्री चेतन कुमार सुंदेशा सचिव मंगलाराम सांखला कोषाध्यक्ष शंकर लाल सोलंकी धुखाराम गहलोत तेनसिंह परमार पुखराज सुथार इंद्रमल सोनी सोमगिरी बेसराराम सुथार निंबाराम सोलंकी दिनेश कुमार पार्षद पदमाराम माली सुरेश सोलंकी मोहनलाल शंकर लाल माली पूनमाराम जयंतीलाल जीनगर नारायण लाल मेघवाल चौथाराम माली कमलेश सुशीला देवी पेपी देवी सीता सुंदेशा कलावंती सोलंकी मोकी देवी व बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थें ।
और नया पुराने