महाविद्यालय रेंजर टीम की रेंजर्स द्वारा कच्ची
कॉविड 19 में अपना संपूर्ण योगदान दिया
कॉविड 19 के इस समय में नए - नए वेरिएंट्स सामने आ रहे हैं ओर कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाना ओर उनका प्रचार और भी ज़्यादा ज़रूरी हो गया है इसी को ध्यान में रखते हुए आर्ट्स कॉलेज , उदयपुर की रेंजर टीम UCSSH - 01 की रेंजर्स द्वारा दिनांक 25 सितंबर को उदयपुर की कच्ची बस्ती में बच्चों, वयस्कों और विशेषकर वृद्ध जनों को मैडिकल मास्क वितरित किए ।
रेंजर टीम की रेंजर्स ने बस्ती के निवासियों से बात करके अब तक कितने लोगों ने वैक्सीन लगवाई है और कितनों ने नहीं इसका आंकड़ा जुटाया तथा वैक्सीन नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों को समय पर वैक्सीन लगवा स्वयं और समाज को कॉविड महामारी से बचाने का आव्हान किया।
यह मास्क वितरण और टीकाकरण जागरुकता का कार्य रेंजर लीडर विनीता राजपुरोहित के निर्देशन में रेंजर्स भाविका, दुर्गा, कोमल, कीर्ति , डिंपल, कृष्णा और तेजस्वी ने किया।
Tags
news