प्रथम डोज का टीकाकरण करवा चुके पात्र द्वितीय डोज का टीकाकरण करवाएं- कलक्टर



प्रथम डोज का टीकाकरण करवा चुके पात्र द्वितीय डोज का टीकाकरण करवाएं- कलक्टर 

जालोर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आरसीएचओ रमाशंकर भारती से जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए द्वितीय डोज का टीकाकरण प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों का प्रथम डोज का टीकाकरण हो चुका है वे लोग नियत समय में द्वितीय डोज का टीकाकरण करवाएं। जिला कलक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारियों को ई-श्रम पंजीयन पोर्टल पर पंजीकरण की जानकारी लेते हुए उनके आंकड़ों को बढाने एवं नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने घर-घर औषधि योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्यानुरूप कार्य करने के निर्देश दिये वही उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूलों के खुलने के बाद आने-वाले बच्चों की संख्या, कृषि विभाग के अधिकारियों से मिड सीजन एडवर्सिटी की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जिले में रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों की प्रशंसा की। कलक्टर वृष्णि ने संपर्क पोर्टल पर नियमित रूप से लॉग इन करने, परिवादियों का संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने सहित परिवेदनाओं का नियमित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व जिला स्तरीय संपर्क समाधान शिविर व जिला लोक शिकायत एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई की मासिक बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के समक्ष विभिन्न परिवादियों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसमे से 4 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाकर शेष 15 प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सोमवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर तत्काल समाधान किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।जिला स्तरीय संपर्क समाधान शिविर व जिला लोक शिकायत एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई की मासिक बैठक पश्चात् जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के उपरांत 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सांचौर से विडीयो कॉन्फ्रेंस से जुडे सांसद देवजी पटेल ने भी अतिक्रमण से संबंधित मामलों की जानकारी लेते हुए उचित कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उपखण्ड अधिकारी चंपालाल जीनगर, डीएसपी धर्माराम गिल, पीडब्ल्यूडी के एसई रमेश सिंघारिया, डिस्कॉम एसई नरेन्द्र जोशी, पीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा, तहसीलदार मादाराम मीणा, कृषि विभाग के उप निदेशक आर.बी.सिंह, आईसीडीएस उप निदेशक  अशोक विश्नोई, सीबीईओ टीमाराम मीणा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे वहीं वीसी के माध्यम से जिले के समस्त उपखंड अधिकारी,विकास अधिकारी, तहसीलदार, बीसीएमओ, नगरीय निकायों के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों से सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी जुडे।

और नया पुराने