किशोरी शैक्षिक उत्सव 2021-22 में प्रथम स्थान प्राप्त किया




किशोरी शैक्षिक उत्सव 2021-22 में प्रथम स्थान प्राप्त किया

बालेसर /जोधपुर 

बालेसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलवा राणाजी की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवा राणाजी के परिसर में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी शैक्षिक उत्सव 2021-22 का भव्य आयोजन किया गया था
सत्य भारती स्कूल बेलवा राणाजी के प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह इंदा ने बताया कि गुरुवार को पी.ई.ई.ओ पूर्णिमा द्विवेदी की अध्यक्षता में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत  राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवा राणाजी में आयोजित किशोरी शैक्षिक उत्सव में ग्राम पंचायत बेलवा राणाजी के समस्त विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया था जिसमें सभी बच्चों ने अलग-अलग सूचना एवं प्रस्तुति की प्रोजेक्ट, मॉडल, फोटो, वीडियो आदि प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए थे
जिसमें सत्य भारती स्कूल बेलवा राणाजी के कक्षा आठ के छात्र जसवंत सिंह इंदा के द्वारा बनाए गए मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
विद्यालय के समस्त सदस्यगणों ने जसवंतसिंह को प्रथम स्थान प्राप्त होने की  बधाई दी
और नया पुराने