भोजासर थानाधिकारी विश्नोई का विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित।
मरूधर आईना/बम्बोर
श्रीलक्ष्मणनगर।भोजासर थाना अधिकारी डॉ मनोहर बिश्नोई का स्थानांतरण होने पर पुलिस थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम में थाना अधिकारी डॉ मनोहर बिश्नोई का जनप्रतिनिधियों, आमजन तथा सहायक उप निरीक्षक गोविंद सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में थाना स्टाफ ने माला, साफा पहनाकर उपहार देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि थाना अधिकारी विश्नोई के कार्यकाल में आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में भय रहा। कोरोना महामारी के दौरान भी डॉ बिश्नोई ने निस्वार्थ भाव से आमजन की सेवा की। थाना अधिकारी डॉक्टर मनोहर विश्नोई ने क्षेत्र में अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगाया। विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान आऊ सरपंच दिनेश कुमार, आऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह,आऊ पीईईओ मांगीलाल विश्नोई, चक्रवर्ती सिंह, पूर्व सरपंच रामचंद्र मदेरणा, व्यवस्थापक सुखराम बिश्नोई, रमेश चैनाणी, रामसिंह सियाग, ठेकेदार विशन सिंह सहित ग्रामीण तथा भोजासर थाना स्टाफ मौजूद रहे।
Tags
bambore