214 दिनों भी बाद छात्र लक्ष्मण मीणा हत्याकांड में खुलासा नहीं, 7 दिन में खुलासा या CBI जांच नहीं तो होगा आन्दोलन... मीणा
मरुधर आईना /
परिजनों को कई बार मिले झूठे आश्वासन, लेकिन न्याय नहीं
अगवरी शंखवाली गाँव के 11 वर्षिय नाबालिग छात्र लक्ष्मण मीणा हत्याकांड में 214 दिन हो चुकें हैं लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं, जिसकी वजह से परिजन व मीणा समाज के लोग चिंतित हैं।
यह है पुरा मामला
शंखवाली गाँव का नाबालिग मासूम 11 वर्षिय स्कूली छात्र लक्ष्मण मीणा कक्षा 6 में पढ़ता था, वह 11 फरवरी 2021 को अपने घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचता, सुबह स्कूल के पास खेत में 12 फरवरी 2021 को लक्ष्मण मीणा का शव मिलता है।
परिवार व मीणा समाज ने हत्या के खुलासे कि मांग को लेकर शव लेने से इन्कार किया था, तब पुलिस प्रशासन की ओर से हत्याकांड में 7 दिन में खुलासे व आर्थिक मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, तब परिजनों व मीणा समाज के लोगों ने 13 फरवरी 2021 को शव को उठाया था और अंतिम संस्कार किया गया था। यह प्रकरण पुलिस थाना भाद्राजून धारा 307 में दर्ज हैं।
लक्ष्मण मीणा हत्याकांड में खुलासा करने व पीड़ित परिवार को आर्थिक मुहावजा देने की मांग को लेकर कई बार पिडित परिजनों व मीणा समाज द्वारा आहोर उपखंड व जालोर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन कर चुके हैं। लेकिन 214 दिन बित जाने के बाद भी अभी तक ना तो पिडित परिजनों को मुहावजा मिला है और ना ही लक्ष्मण हत्याकांड के आरोपीयों की गिरफ्तारी हुई है।
ट्विटर पर भी राजस्थान कि जनता #JusticeForLakshmanMeena हैशटैग पर ट्वीट कर छात्र लक्ष्मण हत्याकांड में खुलासा करने कि मांग कर रहीं हैं।
इनका कहना
मृतक लक्ष्मण के पिता कालूराम मीणा ने बताया कि मेरे बेटे लक्ष्मण मीणा की हत्या को 7 महिना हो चुका है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, पुलिस प्रशासन ने मुझे कई बार हत्याकांड में खुलासा करने व आर्थिक मुआवजा देने का आश्वासन दिए हैं, लेकिन अभी तक ना हत्यारों कि गिरफ्तारी हुई है ओर ना ही आर्थिक मुआवजा मिला है। पुलिस थाने के चक्कर लगाकर थक गया हूँ। मुझे तो अब पुलिस प्रशासन से हत्याकांड खुलासे कि उम्मीद खत्म हो रही हैं, मैं सरकार से लक्ष्मण मीणा हत्याकांड में CBI जांच करवाने की मांग करता हूँ।
लक्ष्मण मीणा हत्याकांड में खुलासा करने की मांग को लेकर पिडित परिजनों व मीणा मीणा समाज के लोगों द्वारा आहोर उपखंड मुख्यालय पर कई बार धरना दे चुके हैं। पिडित परिजन पिछले 7 महिनों से न्याय के लिए पुलिस थाना के चक्कर लगा रहे हैं।
पुलिस प्रशासन को हमने 7 दिन का समय दिया है अगर लक्ष्मण हत्याकांड में खुलासा या CBI जांच नहीं होती तो 36 कौम को साथ लेकर राज्य सभा सासंद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में जालोर जिला मुख्यालय से लेकर जयपुर तक आन्दोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की रहेगी।
रूपाराम मीणा पांचोटा ( अध्यक्ष अखिल भारतीय मीणा छात्र महासभा )
पुलिस के बहुत सारे अधिकारी रोज एसीबी में ट्रेप जेल की सलाखों के पीछे जा रहे हैं जालौर जिले के एसपी जालौर के डिप्टी मेरा नंबर व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर के रखा है व्हाट्सएप का उपयोग आपातकालीनसंदेश पहुंचाने के लिए होता है आखिर जालौर के एसपी और डिप्टी को पत्रकारों से किस बात का डर है नंबर ब्लॉक क्यों किया हत्याकांड का खुलासा करें
भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी
राजपुरोहित ब्राह्मण सेवा संघ जिला संयोजक जालौर
Tags
sankhwali