श्री बालाजी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के जन्मदिन पर 21 से अधिक पौधे लगाए



श्री बालाजी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के जन्मदिन पर 21 से अधिक पौधे लगाए

मरुधर आईना नागौर 

नागौर श्री बालाजी में शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर श्री बालाजी गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 21 से अधिक पेड़ लगाकर नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव की बधाई दी  इस दौरान गांव के नोखा रोड स्थित श्री कृष्ण गोशाला में इस दौरान फल भी बांटे गए तथा गायों को गुड़ व चारा  खिलाया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष सुखदेव पंचारिया उपाध्यक्ष फूससिंह ,  केसरीचंद तापड़िया, मदनलाल जाजङा हरी किशन जोशी, जमनालाल श्री बालाजी उपसरपंच हेमंत शर्मा, गिरधारी लाल, मुकेश जाजङा  जेठमल पंचारिया ,गणेश परमेश्वर लाल राकेस सहित  अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे 
और नया पुराने