*कवराड़ा गांव में बाबा रामदेव के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*




*कवराड़ा गांव में बाबा रामदेव के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*

मरुधर आईना 
आहोर

आहोर के  निकटवर्ती कवराडा गांव स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में महंत लक्ष्मणगिरी महाराज के पावन सानिध्य में भादवा सुदी सुदी एकादशी शुक्रवार को मेले का आयोजन हुआ। मेले के दौरान जालोर पाली जिले के विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं ने मेले में बढ़ चढ़कर भाग लिया। मेले के आयोजन को लेकर मेले की पूर्व संध्या गुरूवार की रात भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायकों ने बाबा रामदेव के भजनों की झड़ी लगाई। तथा भजन संध्या में आए हास्य कलाकार जगीया एंड पिंटिया ने हंसी के पिटारों से लोगो को खूब हंसाया। इसके लिए लोग देर रात तक जमे रहे। भजन संध्या के बीच में मध्यरात्रि के समय बाबा रामदेवजी की महाआरती का आयोजन हुआ। महाआरती के दर्शन को लेकर मंदिर परिसर में लोगों की जोरदार भीड़ रही।

महिलाओंयुवतियों ने की खरीदारी

कवराड़ागांव में बाबा रामदेव के मेले के दौरान मंदिर परिसर में प्रसादी, मिष्ठान, अल्पाहार, मनिहारी सामान सहित विभिन्न तरह के खिलौनों का हाट बाजार सजाया गया। युवक-युवतियों ग्रामीणों ने अल्पाहार सहित सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी की। मेले की व्यवस्था बाबा रामदेव मंदिर मठ के ट्रस्ट के पदाधिकारियों सदस्यों तथा मेला आयोजन कमेटी द्वारा की गई। मेले में पुलिस जाब्ते साथ पुलिस यातायात पुलिस का सहयोग बना रहा।

मारवाड़ का दूसरा रुणेचा धाम हैं कवराड़ा बाबा रामदेव का मंदिर

पाचोटा.मारवाड़- गोडवाड़ की पावन धरा जालोर जिले के कवराडा गांव में शुक्रवार को रामसा पीर का दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। रामदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मणगिरि महाराज के सानिध्य में आयोजित मेले में पूरे दिन बाबा के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा रहा। कवराडा गांव स्थित नदी तट पर बने बाबा रामदेव के प्राचीन मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता हैं। इस मौके रामदेवरा यात्रा से लौटे यात्री लौटकर बाबा के दर्शन जरूर करते हैं, इसलिए रूणेचा धाम के बाद कवराडा के बाबा की मान्यता हैं। मेले में जालोर, पाली सिरोही जिलों से आए भक्तों ने बाबा के दर्शन का लाभ लिया। इस मौके मंदिर के बाहर सजे हाट बाजार वहां लगे झूलों का महिलाओं तथा बच्चों ने आनंद लिया। मेले की पूर्व संध्या पर 17 सितंबर  की रात बाबा रामदेव के नाम भक्तिसंध्या में कलाकार  एंड पार्टी ने बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां देकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

श्रद्धालुओंकी रही भीड़

गुरूवारको अल सवेरे से ही मेले में ग्रामीण श्रद्धालु आने शुरू हो गए थे,जिससे मंदिर में दर्शन के लिए कतार लगनी शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने कवराडा महंत लक्ष्मणगिरी महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया। मेले में लगी दुकानें हाट बाजार में खरीदारी का दौर चलता रहा। मेला परिसर में लगे ऊंचे झूलों मिकी माउस झूलें का बच्चों सहित युवक-युवतियों ने झूलों का लुत्फ उठाया
और नया पुराने