जालोर शहर के चारों सेंटर पर कुल 321 वैक्सीन का टिकाकरण
जालौर शहर में इन दिनों हो रहे टिकाकरण को लेकर उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर के दिशानिर्देशन में जालोर शहर के चारों सेंटर पर कुल 321 का टिकाकरण हुआ। कोरोना वेक्सीनेशन के दौरान जालोर शहर में राउप्रावि. हनुमान शाला में 58, , ठाकुर द्वारा भील बस्ती तासखाना बावड़ी में 106, बापू बाल मन्दिर में 137 , ट्रोमा होस्पिटल में 20 इस तरह चारो सेंटर पर कुल 321 वैक्सीन का टीकाकरण प्रातः 8 से 2 बजे तक हुआ । नूर महोम्मद ने बताया की ट्रोमा सेंटर पर कोवेक्सिन" व शेष तीनो सेंटर पर कोविडसील्ड का टिकाकरण हुआ । सभी सेंटर पर महिलाओं एवं पुरुषों में टीकाकरण के प्रति गजब का उत्साह नजर आया , कोरोना वेक्सीनेशन के प्रति जालोर के नागरिक अब प्रथम व द्वितीय डोज लगवाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं । साथ ही जालोर ब्लॉक के प्रत्येक गांव के पी.एच.सी सेंटर पर भी रोजाना टिकाकरण हो रहा हैं जिसमें 18 से 44 वर्ष , 45 से 59 व उससे ऊपर के आयु वर्ग के नागरिक वैक्सीन लगवाकर राष्ट्रीय मुहिम में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं । वही ताशखाना बावड़ी की पार्षद गीता मीणा ने भी 18 वर्ष के अधिक उम्र के लोगों को प्रोत्साहित किया और वहां अपने वार्ड के लोगों के घर - घर जाकर जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाई । चारों सेंटर के प्रभारी - मोहनलाल परमार प्र/अ, चम्पालाल खत्री व्याख्याता,जॉली सिस्टर, हकमाराम व/अ व उनके साथ चारो सेंटर के बूथ लेवल अधिकारी, साथ ही बी.एल.ओ. दिलीप सिंह, बाबू खान अध्या. , पाबूराम व सहायक के रूप में मांगू शाह, रवि पंडत, पुलिस के व सिविल डिफेन्स के जवान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, व मेडीकल की टीम के एएनएम, मेलनर्स द्वितीय, कम्प्यूटर ऑपरेट, आदि के प्रयास से शांति पूर्वक टिकाकरण हुआ।
Tags
jalore