कान्हा की झांकी तालाब में विसर्जित
उम्मेदाबाद कस्बे समेत आसपास के गांवों में 2 दिन से जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस दौरान खास तौर पर युवतियों ने इस पर्व को हर उल्लास के साथ मनाया भगवान कृष्ण का जन्म लोगों ने बड़े आनंद के साथ मनाया सुख शांति की कामना की इसके बाद कान्हा की पूजा अर्चना कर उनकी पालकी एवं झांकियां धूमधाम से तालाब में विस्तृत की गई मंदिर से लेकर घर आ तक कृष्णा जन्म उत्सव की धूम रही उम्मेदाबाद कस्बे मैं कृष्णा जन्माष्टमी और उल्लास के साथ मनाई गई बीती रात को औरतों ने कृष्णा जन्माष्टमी के दिन पूरे दिन व्रत रखें और रात को 12:00 बजे तक कृष्ण भगवान के भोग लगाएं गया 12:00 बजे मेघवालों का वास तथा मुख्य बस स्टेशन तक बालिका मैं औरतों ने द्वारा कृष्ण भजन गाकर विभिन् गली मोहल्ले में होते हुए ढोल डीजे पर बजाते हुए गीत गाते हुए नाचते हुए जन्माष्टमी मनाई गई इस मौके पर चंपालाल कैलाश कुमार पायल कुमारी कला कुमारी दाडमी उषा कुमारी मीना कुमारी महिलाओं मौजूद थे
Tags
Ummedabad