गादाना से 3 किलोमीटर राईगुरो की ढाणी सडक पर कीचड़ से लोगो का चलना हुआ दुश्वार

कीचड़ भरे रास्ते पर आवाजाही हो रही दुश्वार

गादाना के ग्रामीण भोग रहे परेशानियों का दंश


गादाना से 3 किलोमीटर राईगुरो की ढाणी सडक पर कीचड़ से लोगो का चलना हुआ दुश्वार

मरूधर आईना / 


 मारवाड जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गादाना के अंतर्गत गादाना से राईगुरो की ढाणी के बीच करीब 2 किलोमीटर का कीचड़ भरा रास्ता ग्रामीणों और यहां के छात्र छात्राओं के दुश्वारियों का कारण बना हुआ है। जिसके कारण गादाना से 3 किलोमीटर दूर 30 घरो की आबादी के लोगों को बरसात के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां के राजूसिंह का कहना है बरसात में यह रास्ता दलदली हो जाता है जिससे यहां से वाहन निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण जहां एक ओर 30 घरो के बच्चों को स्कूल जाते समय परेशानी होती है। वहीं दूसरी ओर विपरीत परिस्थितियों में अगर मरीज को यहां एंबुलेंस से लेकर जाना बडा मुश्किल होता है अन्य  आवश्यक सेवाएं भी नही पहुंच पाती है। यहां के एक अन्य निवासी सूरजसिंह राजपुरोहित ने कहा कि पंचायतों का रवैया असहयोगात्मक बना हुआ है इस प्रकार पंचायतों के उदासीन रवैये का खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ता है। आवागमन हो रही इस गंभीर समस्या को देखते हुए यहां के ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत से इस रास्ते पर मुरूम और रेत डालकर आवागमन योग्य बनाये जाने की मांग की है।
और नया पुराने