गो चिकित्सालय पर झूठा आरोप लगाने वालों के खिलाफ जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग
मरुधर आईना / नागौर
नागौर ! विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय द्वारा बीमार व पीड़ित गोवंश हितार्थ संस्था द्वारा नागौर व जोधपुर में 18 पशु एम्बुलैंस संचालित है आसोप से गोभक्त भींयाराम भार्गव द्वारा बीमार गोमाता हेतु एम्बुलैंस मंगवाई जो बलाया गांव से होते हुए आसोप जा रही थी, बलाया ग्राम के कुछ युवाओं ने पशु एम्बुलैंस रूकवाकर ड्राईवरों के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाड़ी की चाबी छीन ली।
इन लोगों की लापरवाही के कारण पशु एम्बुलैंस गन्तव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाई जिससे गोमाता ने दम तोड़ दिया और युवाओं ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए गोशाला से 2 लाख रूपये की मांग कर रहे है। अभी भी एम्बुलैंस गो चिकित्सालय को सुपुर्द नहीं की है।
इस मामले को लेकर विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सांखला व कमेटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर नाम से अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन साैंपकर इस मामले की पूर्णतया जांच कर संस्था को न्याय दिलाने की मांग की।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि जो युवा गो चिकित्सालय पर गोवंश छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं जो निराधार है संस्था के कन्ट्रोल रूम में भी ग्राम बलाया निवासी नरपतराम काला इंचार्ज जो एम्बुलैंसों का संचालन कार्य देखते हैं। बलाया गांव के कुछ युवा गोशाला से द्वेश भावना रखते हुए झूठे आरोप लगा रहे है।
ज्ञात रहे बलाया गांव के 16-17 व्यक्ति गो चिकित्सालय में वर्षो से कार्य कर रहे है। बलाया निवासी एम्बुलैंस इंचार्ज ने मुण्डवा पुलिस थाने में बलाया के युवाओं के सामने थाना प्रभारी को कहा कि एम्बुलैंस से इतने वर्षो से एक भी गोवंश को बलाया गांव के क्षेत्र में नहीं छोड़ा, बलाया गांव के देवानन्द काला जो मुख्य गेटमेन पर ड्यूटी है उसने भी यह आरोप सरासर नकारे है कहा हम ऐसा कार्य नहीं करते है यह संस्था को बदनाम करने की साजिश है।
एम्बुलैंस तो आसोप हेतु बीमार गोवंश को लाने के लिए जा रही थी जो संस्था के कैमरे में भी खाली एम्बुलैंस जाती हुई दिखाई दे रही है, बलाया गांव में एम्बुलैंस जानबुझकर रूकवाई उस समय एम्बुलैंस में कोई गोवंश नहीं था।
बलाया गांव के युवाओं ने जब 2 घण्टे तक एम्बुलैंस नहीं छोड़ी तब गो चिकित्सालय के कर्मचारी रमेश बिश्नोई ने मुण्डवा पुलिस को मौके पर बुलाया । इस कार्यवाही में मुण्डवा पुलिस थाना द्वारा पुलिस थाना सदर के मार्फत नोटिस भेजा उसका भी संस्था ने जवाब बनाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया
Tags
Nagor