मरूधर आईना
गो भक्तों ने एक करोड़ 40 लाख रुपए 6 बीघा जमीन वह दो ट्यूबेल गौशाला के नाम अर्पण की
जोधपुर ग्रामीण :- जाजीवाल बिश्नोईयान स्थित गुरु जंभेश्वर भगवान गौशाला समिति व ग्रामीणों की ओर से शुक्रवार रात्रि एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या हुई जाजीवाल धोरा धाम के संत स्वामी परम श्रद्धेय आचार्य भागीरथ दास के शुभ आशीर्वाद से व सानिध्य में आयोजित हुई भजन संध्या में भजन गायक डॉक्टर ओम मुंडेल डिगरना आचार्य सच्चिदानंद लालासर आचार्य सुदेवान्द सालासर विश्नोई समाज के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार संत राजू महाराज विश्वानंद जाजीवाल धोरा भक्ति दास व कई संत पंडितों ने अलसुबह तक भक्ति रस की संरीता बहाई गुरु जंभेश्वर भक्त सहीराम खीचड़ भेड़ से बात करने पर बताया कि जाजीवाल बिश्नोई यान से गो भक्तों द्वारा 6 बीघा जमीन दो ट्यूबेल देने की घोषणा की उपस्थित गो भक्तों ने तालीयो की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया भजन संध्या के दौरान गो भक्तों के द्वारा एक करोड़ 40 लाख रुपए गौशाला के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की गो भक्तों ने गौशाला के लिए बढ़-चढ़कर दान देने की घोषणा की गौ माता के लिए गो भक्तों ने खूब दान दिया दिल खोलकर इस अवसर पर राजस्थान के कोने कोने से गांवों से गो भक्तों ने शिरकत की वह परम पूज्य सदगुरुदेव स्वामी भागीरथदास आचार्य से गौ भक्तों ने आशीर्वाद लिया|
Tags
Jodhpur