जालोर शहर के चारों सेंटर पर कुल 506 वैक्सीन का टिकाकरण



जालोर शहर के चारों सेंटर पर कुल 506 वैक्सीन का टिकाकरण

 जालौर शहर में इन दिनों हो रहे  टिकाकरण को लेकर उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर के देखरेख  ओर दिशानिर्देशन में जालोर शहर के चारों सेंटर पर कुल 506 वेकेसीन का टिकाकरण हुआ।  कोरोना वेक्सीनेशन के दौरान जालोर शहर में राउप्रावि. हनुमान शाला में 176 बापू बाल मन्दिर में 216,  पुस्तकालय वीरमदेव चौक  -32 ट्रोमा होस्पिटल में 62+20 =82 इस तरह चारो सेंटर पर कुल 506 वैक्सीन का टीकाकरण प्रातः 8 से 2 बजे तक हुआ । नूर महोम्मद ने बताया की ट्रोमा सेंटर पर कोवेक्सिन" व शेष तीनो सेंटर पर कोविडसील्ड का टिकाकरण हुआ । सभी सेंटर पर महिलाओं एवं पुरुषों का  कोरोना वेक्सीनेशन के प्रति काफी उत्साह नज़र आया ,नागरिक अब प्रथम व द्वितीय डोज लगवाने में बढ़ चढ़ कर  हिस्सा ले रहे हैं । साथ ही जालोर ब्लॉक के प्रत्येक गांव के पी.एच.सी सेंटर पर भी रोजाना टिकाकरण हो रहा हैं जिसमें 18 से 44 वर्ष , 45 से 59 व उससे ऊपर के आयु वर्ग के नागरिक  वैक्सीन लगवाकर  राष्ट्रीय मुहिम में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ।  सेन्टर- प्रभारी ट्रोमा होस्पिटल- जॉली सिस्टर,हनुमान शाला - प्रभारी श्याम सिंह मेड़तिया, बीएलओ - हेमंत दवे,जितेंद्र कुमार,दिलीप सिंह, पाबूराम देवासी ,- बापू बाल मन्दिर - प्रभारी हकमाराम ,,बीएलओ,खुशवंत नाग,रामनिवास,नगेन्द्र सिंह,कमलेश भट्ट, पुस्तकालय वीरम देव चौक- प्रभारी- मांगीलाल ,बीएलओ शिवराज,केशर सिंह,सुरेन्द्र कुमार  साथ ही सहायक के रूप में मांगू शाह, पुलिस के व सिविल डिफेन्स के जवान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा व सहयोगिनी मेडीकल की टीम के एएनएम,व  मेलनर्स द्वितीय, कम्प्यूटर  ऑपरेट, आदि के प्रयास से शांति पूर्वक टिकाकरण  हुआ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook