कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डूंगर राम जी गेदर का 55 जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर मनाया गया
byEk Aaina Bharat-
मरूधर आईना
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डूंगर राम जी गेदर का 55 जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर मनाया गया
आज मकराना में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डूंगर राम जी गेदर का जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया गया मकराना के बाइपास तिराहे पर देवनारायण कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक प्रवक्ता अमर कुमार प्रजापत ने बताया कि पार्टी के नेता गेदर गरीब तबके तथा अनुसूचित जाति के लोगों की अच्छी पकड़ तथा गरीबों को राजस्थान सरकार से फायदा दिलाकर अपनी पहचान स्थापित की है इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव बद्री प्रसाद प्रजापत यूथ कांग्रेस के महासचिव प्रेम सिंह राजपुरोहित आईटी सेल कांग्रेस के विजेंद्र गिला कैलाश सोलंकी राजु भोमा राम गुर्जर रमेश कुमार हबीब खा आदि मौजूद थे