मरूधर आईना
अखिल पूणे कुंभार समाज ट्रस्ट हड़पसर पुणे द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डूंगर राम गेदर के 55जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया कुल रक्तदान 53 यूनिट इस अवसर पर गेदर साब को लम्बी उम्र कि कामना करते हैं ।गेदर साब समाज को साथ लेकर चलने वाले में से एक नेता हैं । अखिल कुंभार समाज ट्रस्ट हड़पसर पुणे द्वारा कैम्प का आयोजित किया जिसमें 53 यूनिट रक्तदान किया इस अवसर पर रामदेव प्रजापत, रामनिवास प्रजापत, रामचन्द्र चौधरी,सुरज प्रजापत, श्रवण प्रजापत,मुकेश वैष्णव, चैनाराम मारवाल,अनाराम, महेंद्र आदी लोग मौजूद थे
Tags
maharastra