राजपुरोहित ने फुटवियर स्टोर का किया शुभारंभ



राजपुरोहित ने फुटवियर स्टोर का किया शुभारंभ

 पाली के पास भावरी गाँव में शनिवार को श्री हनुमान फुटवियर एवं प्लास्टिक स्टोर का शुभारंभ अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह राजपुरोहित के द्वारा फिता काटकर किया गया । इस अवसर पर  अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा के राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं भाजपा नेता हरीभाई पटेल रुपावास निवासी भी साथ में मौजूद रहे।
 इस अवसर पर मठ महन्त मंगनपुरी , उप सरपंच महन्त ज्ञानदास महाराज,  कानपुरी, रतनपुरी ,अध्यापक स्वरूप सिंह चारण, जालमसिंह राजपुरोहित , ढलाराम घांसी, हेमाराम अन्य कई लौग मौजूद रहे।
और नया पुराने