संत परमहंस रामप्रसाद जी महाराज के जन्मोत्सव पर भक्तों ने किया 700 यूनिट रक्तदान


 जोधपुर ग्रामीण


गौ चिकित्सालय नागौर से स्वामी जी के प्रतिनिधि के रूप में आये कालूराम प्रजापत ने टीम सहित  रामप्रसाद जी महाराज को जन्मदिवस की बधाई दी।सैकड़ों लोगों ने लगाई कोराना की वैक्सीनकोरानाकाल,गौसेवा ,अन्य समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले समाजसेवियों प्रशासनिक अधिकारियों को किया सम्मानित 
परम् पुज्य महंत श्री 108 श्री रामप्रसादजी महाराज,बड़ा रामद्वारा,सूरसागर,जोधपुर के 50 वें जन्मोत्सव पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में महामण्डलेष्वर कुशालगिरी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत, प्रकाश गहलोत,रामजीवण सोऊ व अन्य कामधेनु सैनिकों  ने रक्तदानमहादान शिविर में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान गो चिकित्सालय के प्रतिनिधियों द्वारा राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को कामधेनु दर्शन पुस्तक भेंट कर अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान गो चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया रक्तदान महादान ही नहीं जीवनदान भी है, हमारें द्वारा किया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस दौरान रक्तदान करवाने वाले सभी लोगो को सूरसागर रामद्वारा की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, उत्कर्ष क्लासेज के निदेशक निर्मल गहलोत, तरुण गहलोत,वरिष्ठ नेता रामनारायण डूडी,उम्मेद बाबा गौशाला पालडी के संस्थापक संत भंवरलाल जी, सूरसागर थानाधिकारी प्रदीपशर्मा, कुंती देवड़ा परिहार महापौर उत्तर, वनिता सेठ महापौर दक्षिण, लाल बूंद जिंदगी के अध्यक्ष रजत गौड़,बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष करणसिंह राठौड़,चौथाराम गहलोत मदाराम टाक, ओमप्रकाश गहलोतउत्कर्ष,कमलेश सांखला, विशनसिंह सोलंकी, प्रकाशभाटी, नितेश कच्छावाह, गौरव भाटी,भी हुए शामिल। साथ ही भारत सेवा संस्थान द्वारा कोरोना महामारी के बचाव हेतु वैक्सिन शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने वैक्सिनेशन शिविर में भाग लेकर वैक्सिन लगवाई।
और नया पुराने