कोविड टीकाकरण महाअभियान जिला-जालोर में हुआ 1650 का टिकाकरण



कोविड टीकाकरण महाअभियान जिला-जालोर में हुआ 1650 का टिकाकरण

 जालोर शहर में टीकाकरण से एक भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे। इसलिए जिला प्रशासन  जालोर व उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जी जिंनगर के दिशानिर्देशन में  दिनांक 17 सितम्बर को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निम्न स्थानों पर टीकाकरण मेगा केम्प का आयोजन हुआ। नूर मोहम्मद ने बताया कि सभी सेंटर पर उसके आगे अंकित संख्या के अनुसार टिकाकरण हुआ। जिला पुस्तकालय वीरमदेव चौक जालोर- 265,शाइन पब्लिक स्कूल लालपोल के अंदर - 110,  मदरसा, किले की घाटी जालोर- 111,गौडीजी जैन मंदिर जालोर- 270, हनुमानशाला स्कूल जालोर-290 , बापू बाल मंदिर सुरजपोल जालोर - 304 , महाराणा प्रताप चौक, पानी की टंकी के पास न्यू  रामदेव कोलोनी जालोर -110 , MCH अस्पताल जालोर- 80+110= 190 इस प्रकार आठो सेंटर पर 1650 वेकेसीन(कोविडसील्ड) का टीकाकरण हुआ। उक्त सभी केम्प स्थल पर कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगायी गई।  आस पास टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर शहर को कोरोना से बचाकर राष्ट्रहित में अमूल्य योगदान देने के लिए समस्त सेंटर प्रभारी, बूथ लेवल अधिकारी, चिकित्सा की टीम, आंगनवाड़ी -आशा व  सहयोगी, स्काउट गाइड ,कोविड सहायक,पुलिस के जवान सभी ने प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक केम्प पर रहकर, मोहल्लों, वार्डो में घूम - घूम कर लोगो को वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook