बाल सती माता का रात्रि जागरण समापन


मरूधर आईना/जोधपुर ग्रामीण 

बाल सती माता का रात्रि जागरण समापन 

  जोधपुर खेतासर कुंवारी कन्या बाल सती राजल भुआसा का जागरण खेतासर ओसियां में धूमधाम से मनाया इस दौरान कलश यात्रा हवन का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण सौहड़ राठौड़ ने जागरण में भाग लिया पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार शंभूसिंह खेतासर ने इस समारोह में उपस्थित होकर समाज के बंधुओं को संबोधित किया मां सती राजल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी भजन मंडली बाबुलाल, शिव प्रजापत, मनमोहन ने भजनों की प्रसतुती की इस दौरान सौहड़ राठौड़ विकास समिति का गठन किया जिसमें अध्यक्ष भंवरसिंह मंडला, उपाध्यक्ष पदमसिंह मेंलाणा, धनसिंह सौहड़ गिड़ा, मानसिंह नेतड़ा, पर्वतसिंह माडपुरा, सचिव खेतसिंह पूनासर, कोषाध्यक्ष ज्ञानसिंह पुनासर को चुना गया इस कमेटी द्वारा आगे समाज उत्थान के लिए अनव्रत प्रयास करने का संकल्प लिया प्रेमसिंह मुंजासर, गुलाबसिंह, शैतानसिंह का विशेष सहयोग रहा है समाज के समस्त युवाओं व भामाशाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है |
और नया पुराने

Column Right

Facebook