टीकाकरण शिविर लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया
मरूधर आईना/जयपुर(निस):
जयपुर में सारथी ग्रुप और भारतीय जैन संघटना पिंक सिटी जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कुण्डा बस्ती झालाना में एक कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया
इस बस्ती में यह पहला शिविर होने के कारण स्थानीय निवासियों ने काफी उत्साह से भाग लिया । इस टीकाकरण शिविर में बस्ती के लगभग तीन सौ लोगों का टीकाकरण किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में सारथी ग्रुप के अध्यक्ष संजीव खानिजो ने मुख्य अतिथि उपमहापौर पुनीत कर्णावट का स्वागत किया । इस अवसर पर उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने बताया कि यह टीकाकरण कार्यक्रम अभियान अभी जारी रहेगा जिससे समस्त भारतीय लाभान्वित हो सके । इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद ओमप्रकाश रणवा ने भी सहयोग दिया । कार्यक्रम में सारथी की ओर से विनोद नरूला, निशा जैन, अमर कोली, मनीष बैरवा, राहुल तथा भारतीय जैन संगठना की ओर से बसंत जैन, प्रदीप चौरड़िया आतिश लोढा, दिनेश मेहता और यश बाफना उपस्थित रहे ।
Tags
Jaipur