जोधपुर ग्रामीण
जोधपुर के मंडोर पंचायत समिति के पीथावास गांव मे ग्राम पंचायत के नेतृत्व मे विकास अधिकारी चुतुर्भुज ढाका व सरपंच पोकरराम बिशनोई की मौजूदगी मे राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित योजना घर घर औषधि पौधा वितरण कार्यक्रम जोधपुर जिला परिषद के जिला उपप्रमुख विक्रमसिह बिशनोई के मुख्य अतिथि व मंडोर पंचायत समिति की प्रधान प्रतिनिधि काधाराम सेंगवा की अध्यक्षता व पर्यावरण प्रेमी अ.भा.बिशनोई महासभा जीव पर्यावरण संरक्षण कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश लोल के आथित्य मे सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर पंचायत ग्राम पंचायत पीथावास मे सभी लोगो को औषधी पौधे वितरण किए गये ,लोल ने कहा की पौधे निशुल्क दिए जाएंगे जो पौधे हर व्यक्ति अपने घरो मे लगाए जिसको लेकर राज्य सरकार ने विभिन्न पौधो को सरकारी नर्सरियो मे तैयार करवाकर निशुल्क वितरण किए जा रहे है। जो हर ग्राम पंचायत के सरपंचो को जिम्मेदारी दी है की आप सभी अपनी अपनी पंचायतो के घरो मे पौधे लगाएंगे जिसको लेकर सब जगह यह औषधी युक्त पौधा वितरण करने का कार्य जारी है । बाद मे मंडोर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 7 सेचुनावो मे विजयी हुए कानसिह द्वारा आयोजित धन्यवाद सभा मे भाग लिया और नांन्दङाकलां,उचियारङा , बासनीनिकूब ,बासनी बेंदा , नांदङी के ग्रामीणो का धन्यवाद आभार प्रकट किया उन्होंने कहा जोधपुर मे कांग्रेस पार्टी को शानदार बहुमत देकर बोर्ड बनाने मे सहयोग किया इस अवसर पर धन्यवाद सभा मे जोधपुर की नव निर्वाचित जिला प्रमुख श्रीमती लीला मदेरणा ,जिला उपप्रमुख विक्रमसिह बिशनोई ,कांग्रेस के ओजस्वी वक्ता करणसिह उचियारङा ,मंडोर प्रधान श्रीमती सुरतादेवी सेंगवा, जिला परिषद सदस्य श्रीमती प्रियंका गोदारा, पूर्व प्रधान मिश्रिलाल छांबा,पार्षद आईदानराम सारण,उचियारङा ठाकुर साहब मोहनसिह खीची , कॉपरेटीव बैंक सेवानिवर्त एमडी रामचन्द्रसिह जोधा ,फिटकासनी सरपंच रावरिङमल बाबल नांदङाकला सरपंच अणदाराम प्रजापत,उचियारङा सरपंच हरीराम प्रजापत,नांदङी सरपंच प्रेमसिह राजपूत, रङकाबेरा सरपंच भवंरलाल खीचड,ढढू सरपंच प्रभूराम भादू ,पंचायत समिति सदस्य दयाराम चौधरी नायल,सहित अलग अलग जगहो से पंचायत समिति सदस्य व ग्राम पंचायतो के सरपंच व ग्रामीणजन उपस्थित थे
Tags
Jodhpur