पी.टी.ई.टी. परीक्षा 8 सितम्बर को एक सत्र में आयोजित होगी



पी.टी.ई.टी. परीक्षा 8 सितम्बर को एक सत्र में आयोजित होगी

जालोर जिले में 8 सितम्बर, बुधवार को एक सत्र प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक
पी.टी.ई.टी. परीक्षा 2021 एवं प्री बी.ए.बी.एड/बीएससी बी.एड. परीक्षा 2021 आयोजित की जायेगी।  जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने बताया कि कार्मिक विभाग एवं राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर के पी.टी.ई.टी. परीक्षा 2021 समन्वयक द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में जिले में 8 सितम्बर, बुधवार को एक सत्र प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक पी.टी.ई.टी. परीक्षा 2021 एवं प्री बी.ए.बी.एड/बीएससी बी.एड. परीक्षा 2021 आयोजित की जायेगी। परीक्षा को सुचारू एवं सफल रूप से आयोजित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार वासु को नोडल अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया को अति. नोडल अधिकारी(पुलिस) बनाया गया है तथा कोषाधिकारी ओमप्रकाश गाडोदिया व जिला शिक्षा अधिकारी माध्य. जालोर कमल सिंह सहित विभिन्न कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।
और नया पुराने