मेरे घर आई एक नन्ही परी प्रसूता को मिला O नेगेटिव रक्त मिली खुशियां
जालोर जिला अस्पताल स्थित राजकीय ब्लड़ बैंक में रेयर ब्लड़ ग्रुप O नेगेटिव का स्टॉक नही होने से संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती प्रसूता को थी आवश्यकता।
जालोर के संजीवनी हिस्पिटल में 2 दिन पहले पुष्पा देवी पत्नी कालूराम को O नेगेटिव की आवश्यकता होने पर वो इधर उधर घूमते रहे परिवार में सभी का रक्त चेक करवाया पर किसी का O नेगेटिव नही रक्त नही था। डॉ सोहन कड़ाला ने तुरंत रक्त चढ़ाने को बोला अन्यथा उसमे बच्चे ओर प्रसूता दोनो को खतरा होने की आसंका जताई या ओर रेयर ब्लड़ नॉय मीलने पर रेफर करने की बात भी कही।
पेसेंट ने जब जालोर ब्लड़ बैंक के प्रभारी से बात की तो उन्होंने जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप" के संरक्षक नितेश भटनागर से बात करवाई ओर तुरंत रेयर ब्लड़ O नेगेटिव डोनेशन करवाने को कहां गया। पूरा केस संज्ञान में आने पर तुरंत कार्यवाही शुरू की गई तभी टीम के सदस्य साहिल गुर्जर ने फ़ोन कर बताया कि डोनर तैयार है और गुर्जरों का बास, राजेन्द्र नगर निवासी पार्थ गुर्जर पुत्र लाभु सिंह जी ने राजकीय ब्लड़ बैंक पहुंच कर अपना दुर्लभ O नेगेटिव रक्तदान किया और जरूरतमंद प्रशुता को नया जीवनदान देकर प्रशुता को लक्ष्मी के रूप में पुत्री प्राप्त हुई परिवार में खुशियों की लहर जागी।
Tags
jalore