निशुल्क नेत्र जांच शिविर 96 मरीजों को मिला निशुल्क नेत्र जांच का लाभ
जालौर श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल जालौर में स्वर्गीय प्रोफेसर मोहनलाल जी बोहरा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया इसमें 96 मरीजों का निशुल्क नेत्र जांच की गई और स्वर्गीय प्रोफेसर मोहन लाल जी बोहरा को श्रद्धांजलि दी गई डॉ सोनल सोनगरा ने स्वर्गीय प्रोफेसर मोहन लाल जी बोहरा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वर्गीय प्रोफेसर मोहन लाल जी बोहरा एक दधीचि ऋषि की तरह अपना जीवन समाज कल्याण के कार्यों में लगाया उन्होंने जालौर के पुस्तकालय का नवीनीकरण स्व और जन सहयोग से कराया और उन्होंने अपने जीवन की सारी पूंजी श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल जालौर के निर्माण में लगाई और मरण उपरांत उन्होंने अपना देह मेडिकल कॉलेज में अध्ययन हेतु दान दिया और इसी कार्यक्रम में बीके कृष्णा बहन और समस्त हॉस्पिटल स्टाफ ने बोहरा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Tags
jalore