ट्रक यूनियन के धरने पर पहुंचे जिला कलेक्टर, राजस्थान विधानसभा का करेंगे घेराव - डॉ विवेक माचरा
मरुधर आईना
जयपुर
जयपुर(निस):-जिले में ट्रक चालकों से लगातर की जा रही अवैध रॉयल्टी वसूली के खिलाफ जारी दस दिनों के धरने पर जिला कलेक्टर नामित मेहता ने पहुंच कर ट्रक यूनियन संघर्ष समिति के लोगों से वार्ता की । ट्रक यूनियन संघर्ष समिति के संयोजक डॉ विवेक माचरा ने अवैध तरीके से की जा रही प्रति ट्रक पांच हजार से लेकर दस हजार तक की वसूली के खिलाफ आवाज उठाई और जिला कलेक्टर को ट्रक चालकों के साथ हो रहे शोषण से जिला कलेक्टर को अवगत करवाया । जिस पर जिला कलेक्टर ने त्वरित संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया और जिला मुख्यालय में वार्ता के लिए आमंत्रित किया । जिला मुख्यालय बीकानेर में ट्रक यूनियन संघर्ष समिति के डॉ विवेक माचरा के नेतृत्व में हुई वार्ता में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन , जिला परिवहन अधिकारी , जिला खनन अधिकारी , रॉयल्टी के ठेकेदार मौजूद रहे। प्रथम चरण की वार्ता विफल रही और दूसरे चरण की वार्ता के लिए जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कल संघर्ष समिति को आमंत्रित किया है। ट्रक यूनियन संघर्ष समिति के डॉ विवेक माचरा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन और सरकार शीघ्र अवैध रोयल्टी वसूली को बंद करने की दिशा में कदम नहीं उठाती है तो राजस्थान विधानसभा का घेराव करने के लिए हजारों ट्रकों के साथ जयपुर कूच किया जाएगा ।
Tags
Jaipur