जालोर में ब्लॉक स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



जालोर में ब्लॉक स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जालोर  जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग जालोर के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में गुरूवार को जालोर की ब्लॉक स्तरीय पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद हॉल में किया गया। प्रतियोगिता ओपन फॉर ऑल (सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी) के रूप में सम्पन्न हुई जिसमें सभी आयु वर्ग के 54 प्रतिभागियों सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 5 उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चुन्नीलाल परिहार, संदर्भ व्यक्ति कैलाश राजपुरोहित, महिला पर्यवेक्षक नीरा माथुर, निर्णायक नूर मोहम्मद, कपिल मुग्दल,,भूपेंद्र सिंह, शंभूसिंह, मूलाराम, बबलू, भरत, रामजीवन, जिला परिषद से नरेंद्र कुमार सहित प्रतिभागी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
और नया पुराने