राजगुरु रक्तकोष फाउंडेशन ब्लॉक प्रभारी नियुक्त
मरूधर आईना /
बीजापुर निवासी भवानी सिंह राजगुरु बीजापुर को रक्तकोष फाउंडेशन संस्थापक संरक्षक आई .ए .एस डॉ जितेंद्र कुमार सोनी व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई ,महासचिव ताराचंद शर्मा ,मनोजर सुथार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भवानी सिंह राजगुरु को रक्तकोष फाउंडेशन बाली ब्लॉक प्रभारी पद पर नियुक्ति किया गया ।राजगुरु हमेशा रक्त दान के प्रति सदैव नि: स्वार्थ भाव रखते है और जरूरतमंद लोगो की मदद करने लिए आगे रहते है ,राजगुरु सदैव समाज सेवा ,गरीब ,पीड़ित लोगों के लिए सदैव आवाज उठाते है ,रक्त दान के प्रति उनका काफी लगाव रहता है साथ ही कोरोना के विकट समय मे आपके द्वारा 50 जरूरतमंद लोगो को रक्त दान उपलब्ध करवाया था ,स्वयं ने भी 5 बार रक्त दान देकर मानवता का परिचय दिया ,रक्त दान को लेकर सदैव लोगो को जागरूक करते रहते है पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने ब्लाॅक प्रभारी बनाये पर बधाई दी।
Tags
bijapur