*रमणीया में गायत्री महायज्ञ का हुआ सम्पन्न*
मरुधर आईना /
सिवाना अखिल विश्व गायत्री परिवार के केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में श्री गायत्री ट्रस्ट जालोर के द्वारा परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से रमणीया गांव में माणीकचन्द सोनी द्वार अपने निवास स्थान पर गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का *संचालन बहन लीलावती राजपुरोहित और हनुमानसिंह राजपुरोहित मुडी ने किया।*
*गायत्री महायज्ञ के दौरान छगनलालजी पुत्र हरिरामजी रमणीया द्वारा* सुंदर ऊँ तथा स्वास्तिक की आकृति बनाई गई तथा यज्ञ कुंड को दीपक से सजाया गया। गायत्री शांंतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट जालोर से आए प्रतिनिधियों ने गायत्री महायज्ञ शिक्षारंभ संस्कार, गुरु-दीक्षा तथा उपनयन संस्कार आदि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उसे वैदिक रीति से सम्पन्न कराया तथा छगनलाल रमणीया ने बताया कि गायत्री मंत्र आत्मशक्ति का अकूत भंडार हैं। त्रिकाल संध्या में प्रात: मध्याह्न एवं सायं तीन बार गायत्री कि उपासना करने का नित्यकर्म शास्त्रों में आवश्यकता बताया गया है। जब भी जितनी अधिक गायत्री का जप,पूजन, चतन,मनन किया जा सके उतना ही अच्छा है। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक गायत्री महामंत्र जप, परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी, शर्मा के संदेशो को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। आयोजकों ने कार्यक्रम सम्पन्न होने पर बहन लीलावती राजपुरोहित श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट जालोर से आई टोली तथा उपस्थित जनता का आभार प्रकट किया कार्यक्रम के सफल आयोजन छगनलालज हरिरामजी रमणीया और की महत्वपूर्ण भुमिका रही *छगनलालजी पुत्र हरिरामज रमणीया* ने जानकारी देते हुए बताया कि *माणीकचन्दजी सोनी के दोनों सुपुत्रीओ का पुंसवन संस्कार भी कराया गया* व सम्पूर्ण राष्ट्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार, आमजन मानस में सद्बुद्धि और वातावरण परिशोधन एवं पर्यावरण संवर्धन की कामना के साथ यह अभियान को पूरे विश्व में चलाया जा रहा है जिसके तहत जालोर जिले व बाड़मेर जिले में इस महिने में लग भग 50 से 60 घरों मे सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच गायत्री यज्ञ सम्पन्न हुआ । इस अभियान की विशेषता यह हैं कि समाज के सभी वर्गों ने बडी़ श्रद्धा के साथ इस अध्यामित्क अनुष्ठान को अपने अपने घरों में सम्पादित कराया।
*जालोर, रायथल, रमणीया मायलावास, ऊण, साकरणा,*
जालोर जिले व बाड़मेर जिले के गांव गांव घर-घर में गायत्री हवन महायज्ञ पूजन बहन लीलावती राजपुरोहित द्वारा सम्पन्न कराया। साथ साथ यज्ञ करवाते हुए गांव के कई परिवार के सदस्यों से गुटका, बीडी़, अफीम, और अन्य नसीले पदार्थ का सेवन करने वाले लोगों को छोड़ने की अपील की गई। एवं गायत्री परिवार की और से यज्ञ में पूर्ण आहूतियां देकर अच्छी बारिश की कामना की। इस मौके पर छगनलालजी हरिरामजी रमणीया ने घर घर तक गायत्री यज्ञ की महिमा पहुंचा कर स्वयं भी प्रतिदिन गायत्री यज्ञ का संकल्प लिया।
इस मौके पर जेटमल सोनी धुदाडा, हरीशकुमार बालोतरा, सुमित कुमार बालोतरा, जुगराजजी माड़वला, जयकिशन मोतीसरा,एवं सोनी समाज रमणीया और मोकलसर के सोनी समाज के बन्धु एवं रमणीया के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
siwana