नवनियुक्त प्रचार्य दायमा को छात्र छात्राओं ने दी बधाई
मरूधर आईना/सांभरलेक
सांभरलेक(निस):-कस्बे के राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांभर लेक में भवनेश गुर्जर रिणगी के नेतृत्व में नवनियुक्त प्राचार्य कैप्टन ज्ञानप्रकाश दायमा से मुलाकात कर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर महाविधालय के सुरेंद्र सिंह राठौड़, भुवनेश परिहार, जया मैम व स्नेहलता मैम, आशीष साहु, बबलु गुर्जर, गुलशन गहलोत, रवि, विजय, नेहा, मंशा बैरवा, मुस्कान, ऊषा, नेहा सैनी, अनिता मीणा, मनीषा मेहरा अन्य छात्र छात्राएँ उपस्थित रही।
Tags
sambharlek