श्री सांवरिया सेठ के महंत आचार्य द्वारका दास महाराज को उपभोक्ता विशेषांक भेंट
अवेयर कंज्यूमर्स का उपभोक्ता विशेषांक उपभोक्ताओं के लिए कल्याणकारी- मुख्य पुजारी द्वारका दास महाराज
मरूधर आईना
जयपुर/
जयपुर(नीस):-श्री सांवरिया सेठ मण्डफिया जिला चित्तोड़गढ़ में आज आचार्य द्वारका दास महाराज, पुजारी कमलेश दास महाराज, पुजारी गोविंद दास महाराज का अवेयर कंज्यूमर्स जयपुर के महाप्रबन्धक सुरेश प्रजापति व भरत गडुडा द्वारा स्वागत सम्मान किया उसके बाद अवेयर कंज्यूमर्स जयपुर की टीम द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार की थीम टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन के ऊपर एक विशेषांक जारी किया गया। उसकी प्रति आचार्य द्वारका दास महाराज को भेंट की, साथ ही श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया दास, का स्वागत कर प्रति भेंट की । मंदिर ट्रस्ट द्वारा अवेयर कन्ज्यूमर्स के महाप्रबंधक सुरेश प्रजापति व उनकी टीम का स्वागत सम्मान कर पुजारी गोविंद पुजारी व उनके सहयोगी द्वारा विधिवत पूजा करवाकर श्री सांवरिया सेठ के दर्शन करवाये।
श्री सांवरिया सेठ के मुख्य पुजारी द्वारका दास महाराज ने कहा कि अवेयर कंज्यूमर्स, जयपुर द्वारा जो विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जो उपभोक्ता विशेषांक टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन प्रकाशित किेया है यह पर्यावरण व आमजन के लिये यह निश्चित रूप से भारत के समस्त उपभोक्ताओं के लिए कल्याणकारी होगा। अवेयर कंज्यूमर्स के उपभोक्ता विशेषांक का अवलोकन कर कहा कि महाप्रबन्धक सुरेश प्रजापति व उनकी समस्त टीम का कार्य बहुत मंगलकारी है, अवेयर कंज्यूमर्स की समस्त टीम द्वारा जो उपभोक्ताओं को जागरूक करने का जो निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं वे सभी उपभोक्ता हित में सराहनीय हैं। श्री सांवरिया सेठ के मुख्य पुजारी द्वारका दास महाराज द्वारा उपभोक्ता हित मे इस कल्याणकारी कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
Tags
Jaipur