पी. बी. सेन करड़ा, समाज सेवी के जन्मदिन पर 30 यूनिट रक्तदान हुआ



पी. बी. सेन करड़ा, समाज सेवी के जन्मदिन पर 30 यूनिट रक्तदान हुआ

 जालौर  यूथ फॉर नेशन सस्था जालोर मुख्यालय भीनमाल व राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन जिला जालौर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय ब्लड बैंक जालोर व भीनमाल ब्लड़ बैक में 17वा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पी.बी.सेन करडा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान प्रभारी रमेश फुलवारियां ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया । 

जिसमें 30 यूनिट हुई ।

जिसमें जालोर से 18 रक्तविरो ने  व भीनमाल से 12 रक्तविरो ने रक्तदान किया। इस मौके पर यूथ फ़ॉर नेशन सस्था सरंक्षक विजयजी गौड़, यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जिलाध्यक्ष सतीश सेन,सचिव पृथ्वीराज फुलवारिया जालोर,जालोर प्रभारी सुरेन्द्रसिह चौहान,लॉटरी क्लब के अध्यक्ष तरुण सिद्धावत, हरबंशसिह, राजस्थान मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन सचिव महेंद्र माली , सदस्य प्रभुराम गोयल, जयपालसिंह राणावत, नितेश भटनागर ,दीपक आचार्य, युवा प्रथम रक्तदानदाता लीलाराम सेन करड़ा, युवा सेन समाज वीरमभूमी जालोर के अध्यक्ष प्रवीण सेन,मोहसिनखान,तरुण मेवाड़ा, राजेन्द्र समेत कई सदस्य व रक्तविरो ने उपस्थिति दर्ज कराई।
और नया पुराने