ग्राम चेतना केंद्र और रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में एक दिवसीय वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ
मरूधर आईना
जोबनेर(निस):- श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय में ग्राम चेतना केंद्र और रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के तत्वधान में सुदेश कुमार डायरेक्टर एक्सटेंशन प्रसार शिक्षा निदेशालय कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एवं गुणवत्ता सुधार केंद्र श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर डॉक्टर राजेंद्र राठौड़ डिप्टी डायरेक्टर एक्सटेंशन कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार ने किया
सुदेश कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में रॉयल राजस्थान फाउंडेशन का जो कृषि पर पर जो कार्य कर रही है वह सराहनीय है और इसमें मुख्य बात यह है कि इसमें किसान महिला है क्योंकि महिलाएं ही सबसे ज्यादा खेत में काम करते हैं और यह उन सभी महिलाओं के लिए सम्मान हैं जो कड़ी मेहनत से कृषि कार्य में जुड़ी हुई है करण नरेंद्र विश्वविद्यालय इन सभी महिला किसानों को यहां आज प्रशिक्षण में आने पर है गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और आशा है कि यह महिला किसान यहां से अधिक से अधिक सीख कर जाएगी
डॉ राजेंद्र राठौड़ ने वर्मी कंपोस्ट के बारे में सभी महिला किसानों को विस्तृत जानकारी दी और साथ में वर्मी कंपोस्ट फिट का डेमोंसट्रेशन दिखाया गया साथ ही महिला सशक्तिकरण चर्चा की
कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार ने कहा कि रॉयल राजस्थान फाउंडेशन से क्षेत्र के 5 गांव मैं पिछले 2020 से कृषि आधारित एग्रोफोरेस्ट्री प्रणाली महिला किसानों के साथ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें 345 महिलाओं के साथ वर्मी कंपोस्ट बागवानी जल संरक्षण खेजड़ी फलदार पौधे के माध्यम से मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है बरम चंद शर्मा ने खेजड़ी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खेजड़ी राजस्थान का राज्य वृक्ष इसका स्वास्थ्य पर लाभ क्या है और इससे फसल को क्या लाभ हैं इसके बारे में जानकारी दी
इस प्रशिक्षण में गायत्री देवी राजेश यादव विपुल ने अपने विचार व्यक्त किए इस प्रशिक्षण में 45 महिला किसानों ने भाग लिया।
Tags
jobener