पूरे जिले में की समाज द्वारा की अभ्यर्थियों के रहने की व्यवस्था



पूरे जिले में की समाज द्वारा की अभ्यर्थियों के रहने की व्यवस्था

मरुधर आईना 
जालोर 

दिनांक 26-09-2021, रविवार को रीट आयोजित होने वाली रीट-2021 परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले प्रजापति, कुम्हार,कुमावत समाज के जिन परीक्षार्थियों का केंद्र जालोर जिले में भीनमाल, रामसीन, जालोर, आहोर अथवा इनके आसपास में  है,ऐसे परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था भीनमाल,रामसीन, जालोर,आहोर में की गई है। इच्छुक परीक्षार्थी ठहरने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए रीट प्रवेश  पत्र व जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करने के साथ पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है, इसके अभाव में ठहरने की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी। यह सुविधा केवल प्रजापति, कुम्हार,कुमावत समाज के परीक्षार्थियों के लिए है अपने सामान, मोबाइल आदि का ध्यान स्वयं रखें ठहरने के स्थान एवं सम्पर्क सम्बंधित जानकारी इस प्रकार है श्री मारु  प्रजापति कुमावत छात्रावास, भीनमाल
कृषि मण्डी के सामने
रामसीन रोड भीनमाल ,रामसीन में श्री सरियादेवी मन्दिर, 
श्री आपेश्वरजी मन्दिर के पास में जालोर में 
प्रजापति छात्रावास, जालोर
पंचायत समिति के पास,
अग्रवाल धर्मशाला के पीछे, वही आहोर में 
श्री मारु कुम्हार  छात्रावास,
खालसा बस स्टेंड के पास,आहोर 
ठहरने के इच्छुक परीक्षार्थी सम्बंधित को पूर्व में सूचित करें, ताकि समय पर व्यवस्था की जा सके। 24/09/2021शुक्रवार शाम 7 बजे तक आवश्यक रूप से सूचित  करें। यह जानकारी बाबुलाल कुम्हार ने दी ।
और नया पुराने