सेनजी महाराज मंदिर में की व्यवस्था



सेनजी महाराज मंदिर में की व्यवस्था

मरुधर आईना भारत 
आहोर 

आहोर कस्बे के सेनजी महाराज मंदिर में रीट परीक्षा  देने के लिए आहोर आने वाले सेन समाज के परीक्षार्थियों के लिए श्री सेनजी महाराज मंदिर आहोर में आवास और भोजन की व्यवस्था करवाई गई है कृपया आने वाले छात्रों से निवेदन है कि पहले सूचना भेजें जिससे आपके रहने एवं भोजन की व्यवस्था की जा सके इस अवसर पर भवरलाल  गोदन लालाराम चौहान कैलाश बाबू  विक्रम कुमार  नरेश कुमार  जितेंद्र कुमार कानाराम सेन उपस्थित थे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook