अचानक मौसम आये बदलाव करीब आधे घण्टे बरसात हुई।


मरूधर आईना / कुचामन सिटी

अचानक मौसम आये बदलाव करीब आधे घण्टे बरसात हुई।

कुचामन सिटी के निकटवर्ती   सुरेरा कस्बे में  अचानक मौसम में  आये बदलाव  बुधवार को शाम को करीब  5:30 बजे   से बरसात शुरू हुई  करीब आधे घण्टे तक बरसात हुई गाँव की  सड़कों पर पानी पानी हो गया ।  सुरेरा गाँव में  करीब शाम को  आधे घण्टे तक  बरसात हुई।कभी   धीरे कभी तेज बरसात हुई । गाँव की सड़कों पर पानी पानी हो गया । मौसम हुआ  सुहावना, गर्मी से मिली राहत ।  बस स्टैंड की कई दुकानों में गुस्सा पानी दुकानदारों को बरसात के पानी से परेशानी सामने करना पड़ा दुकानदारों को ।
 इन गाँवो में बरसात सुरेरा,मंढा,गुवारड़ी,भारीजा , डांसरोली,श्यामगढ़,राजलिया,कांकरा सहित आस -पास गाँवो  बरसात हुई।  


फोटो 1 सुरेरा  गाँव के मुख्य बाजार  की सड़कों पर पानी पानी हो गया।
और नया पुराने