मरूधर आईना
राजपूत शिक्षा कोष प्रतिभा खोज परीक्षा 3 अक्टूबर को
जोधपुर मारवाड़ राजपूत प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 के आयोजन हेतु समिति की बैठक पावटा बी रोड स्थित मारवाड़ राजपूत सभा भवन में पद॒मश्री पद्मभूषण डॉ नारायणसिंह माणकलाव पूर्व सांसद के सानिध्य में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा ने की, राजपूत प्रतिभा खोज परीक्षा के समन्वक श्यामसिंह सजाड़ा ने बताया की सत्र 2021-22 के लिए राजपूत समाज के जरूरतमंद प्रतिभावान प्रतिभाओं के लिए जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जालौर, सिरोही जिला मुख्यालय पर आगामी 3 अक्टूबर को कक्षा 6 से 8 तक की कक्षा में प्रवेश के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की जाएगी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में से एक प्रश्न पत्र के आधार पर मैरिट के आधार पर चयन किया जाएगा इस दौरान बैठक में विशनसिंह सोढा, राजेंद्रसिंह कुंपावत, केसरसिंह सिमली सिणली, दिनेशसिंह जोधा, संतोक सिंह सिणली, दिनेशसिंह शेखावत, भरतपाल सिंह दासपां, चंपावत, ईश्वरसिंह खाराबेरा, सुमेरसिंह सिसोदिया, गोविंदसिंह डावरा सहित कई गणमान्य शिक्षकविद्व उपस्थित रहे हैं |
Tags
Jodhpur