पांच रुपए चालान के डर से लोग मास्क लगा सकते हैं तो 5 को फांसी दो बलात्कार भी बंद हो सकते हैं-माधुसिह ऊदट


मरूधर आईना

पांच रुपए चालान के डर से लोग मास्क लगा सकते हैं तो 5 को फांसी दो बलात्कार भी बंद हो सकते हैं-माधुसिह ऊदट

जोधपुर ग्रामीण  नागौर जिले के रिया क्षेत्र के पादु कला थाना में हाल ही में घटित हुई दर्दनाक रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना 7 बर्ष की बच्ची को बलात्कार करने के बाद मौत के घाट उतार दिया श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय संस्थापक माधोसिंह उदट ने बताया कि पाॅंच रुपए चालान के डर से लोग मास्क लगा सकते हैं तो 5 को फांसी दो बलात्कार भी बंद हो सकते हैं वीर भूमि राजस्थान की संस्कृति में रिश्तो को शर्मसार कर दिया ऐसे आरोपियों को तुरंत फांसी के फंदे तक पहुंचाने की मांग श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने जोधपुर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल जी नेहरा को सौंपा  संगठन के संस्थापक माधुसिंह ऊदट जसवंत सिंह मारुडी रतनाराम जाट दातारसिंह देव मेघवाल देवीसिंह ऊदट स्वरूप सिंह झांक प्रेम सिंह चौहान जोगाराम बिश्नोई  सहित बड़ी संख्या में ओम बन्ना टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता मौजूद थे |
और नया पुराने