जिले की धरोहरों का संरक्षण हमारी प्राथमिकताः- कलेक्टर नम्रता वृष्णि
जालोर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जालोर विकास समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिले के विकास सहित जालोर महोत्सव और जिले की विशेषताओं को वैश्विक पहचान दिलाने के प्रयास किये जाने पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और समिति द्वारा संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी।। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि वे जालोर में पदस्थापित होने से पहले ही जालोर महोत्सव के बारे में सुनती आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और आमजन के सहयोग से जालोर की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण किया जाएगा एवं जालोर के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। उन्होंने जालोर की पहचान को वैश्विक रूप देने के ये अपील की कि जालोर में होने वाले आयोजनों में अतिथियों के स्वागत एवं अन्य उपहार देने में हम जालौर के खेसलों को प्राथमिकता दे ताकि खेसलों को वैश्विक पहचान मिल सके। उन्होने हरिदेव जोशी सर्किल पर स्थित छतरियों का सोन्दर्यीकरण करवाने की विशेष मंशा प्रकट की जिस पर जालोर विकास समिति के सदस्यों ने प्रशंसा जताई। समिति की बैठक में मौजूद वरिष्ठ नागरिक मदनराज बोहरा ने सुन्देलाव तालाब के सौन्दर्यीकरण व सुदृढिकरण के संबंध में सुझाव दिए। उन्होंने वर्षा के पानी को तालाब तक पहुंचाने के लिए, रास्ते की मार्किंग करने एवं आसपास की स्वच्छता के लिए विशेष प्रयास करने का भी सुझाव दिया। अधिवक्ता मानवेन्द्र राजपुरोहित ने शहर में किसी सादृश्य जगह पर जिले के इतिहास को उकेरते हुई वॉल पेन्टिंग बनाने का सुझाव दिया साथ ही उन्होंने वीरांगना हीरा दे के नाम से किसी स्थल का नामकरण करने एवं पर्यटन की दृष्टि से उसे विशेष पहचान दिलाने की बात कही। सेवानिवृत्त आईएएस पी.आर.पण्डत ने जिले के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं मे आमजन का सहयोग लेने एवं सुन्देलाव तालाब के आसपास छायादार छतरियों के निर्माण की बात कही।
दलपत सिंह आर्य ने तालाब पर मूलभूत सुविधाऐं सुलभ करवाने एवं पुलिस गश्त बढाने का सुझाव दिया। उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने सुन्देलाव तालाब में मौजूद मांगुर प्रजाति की मछली की वैज्ञानिक जानकारी देते हुए उसके नुकसान और उपयोग के बारे में बताया एवं जल्द से जल्द उसके संबंध में एक बैठक आयोजित करने की बात कही। ताकि सुन्देलाव तालाब के सौन्दर्यीकरण के प्रयासों को और तेजी मिल सके। बैठक में हरिदेव जोशी सर्किल के नवीनीकरण के लिए सहयोग करने वाले भामाशाह हरीश एवं जालोर महोत्सव में समय-समय पर सहयोग करने वाले एचपीसीएल के प्रतिनिधि को साधुवाद दिया गया। बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मौजूद प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की बात रखी। जिला कलक्टर ने उन्हें बहुत जल्द अपने क्षेत्र में इन मुद्दों से संबंधित बैठक करवाने एवं जालोर के विकास के लिए संगठन के रूप में काम करते हुए प्रयासरत रहने की बात कही। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, सेवानिवृत्त लेखाधिकारी ईश्वर लाल शर्मा, नागरिक बैंक के चेयरमैन नितिन सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार कन्हैयालाल खण्डेलवाल, परमानन्द भट्ट, प्रवीण खण्डेलवाल, शंकर सिंह बगेडिया, नूर मोहम्मद, सपना माहेश्वरी, दयावती चारण, पदमा नागर, हितेश प्रजापत, बसंत सुथार, तरुण सिद्धावत, पी.एल. सोनगरा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Tags
jalore