जिला स्तरीय पेन्टिंग प्रतियोगिता में राजशेखर प्रथम एवं निशा प्रजापत द्वितीय रही
जालोर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ति पर आयोजित जिला स्तरीय पेन्टिंग प्रतियोगिता में सायला के राजशेखर ने प्रथम, जालोर की निशा प्रजापत ने द्वितीय तथा आहोर की ऋतु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही गैर प्रतियोगी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक संदेश देने वाले चित्र उकेरकर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संदेश को जीवंत किया। प्रतियोगिता समन्वयक धीरज दवे ने बताया कि जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सभी उपखंण्ड मुख्यालय पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पूरणपूरी गोस्वामी, कागमाला उमावि प्रधानाचार्य नारायणलाल जीनगर, श्रद्धा मदान, विधि जांगीड, भरत देवपाल सहित गैर प्रतियोगी प्रतिभागियों ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संदेश देने वाली पेन्टिंग बनाई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरुस्कार एवं सभी प्रतियोगी तथा गैर प्रतियोगी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन तथा महिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे।
Tags
jalore