ब्रह्मधाम तीर्थ ऐप आज होगा लॉन्च



ब्रह्मधाम तीर्थ  ऐप आज होगा लॉन्च 

मरूधर आईना/बम्बोर

श्रीखेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ, आसोतरा में अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान द्वारा अनंत चतुर्दशी ( 19 सितंबर ) को ब्रह्मा सावित्री पीठाधीश्वर श्री श्री तुलछाराम जी महाराज के अवतरण दिवस के पावन अवसर पर 'ब्रह्मधाम तीर्थ' मोबाइल एप को लॉन्च किया जाएगा। वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम जी महाराज ने बताया कि संस्थान द्वारा पहले www.brahmdhamtirth.org नाम से वेबसाइट को समाज को समर्पित किया था। उसी की अगली कड़ी में सदगुरुदेव के अवतरण दिवस के पावन अवसर पर मोबाइल एप brahmdham tirth समाज को गुरुदेवश्री के कर कमलों से समाज को समर्पित किया जाएगा।इस एप के माध्यम से सभी नागरिक विश्व के अद्वितीय ब्रह्मा सावित्री मंदिर ,यहां के संत , यहां से संचालित होने वाली योजनाओं , उत्सव, पर्व के बारे में आसानी से जान सकेंगे। देश विदेश में निवास करने वाले समाज बंधु इस एप के माध्यम से सीधे ब्रह्मधाम तीर्थ के साथ जुड़े रहेंगे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook