चिकित्सा शिविर का आयोजन
जालोर रोटरी क्लब जालोर व अपैक्स हॉस्पिटल एंड ऑर्थोपेडिक सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क ब्लड शुगर व बी.पी.टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष तरुण सिद्धावत ने बताया कि हॉस्पिटल में उपचार हेतु आने वाले मरीजों एवम ब्लड शुगर व बी.पी.के मरीजों की नि- शुल्क जांच की गई । हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश विश्नोई ने बताया कि आज शिविर में 190 के करीब महिला एवं पुरुषों ने जांच करा कर परामर्श दिया गया । इस मौके पर वरिष्ठ रोटेरियन मोहन पराशर,नंदकिशोर जैथलिया, सचिव नरेश देवड़ा, पूर्व अध्यक्ष डूंगर सिंह मंडलावत ,महेंद्र मुणोत,डॉ पवन ओझा, डॉक्टर प्रकाश विश्नोई ,डॉ.अमित व्यास,उत्तम कुमार गहलोत, नूर मोहम्मद, , सपना माहेश्वरी,रचना जैथलिया व अस्पताल के प्रबंध निदेशक गोपाल सुंदेशा उपस्थित रहे ।
Tags
jalore