भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल प्रभारी एवं प्रभारियो की घोषणा की



भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल प्रभारी एवं प्रभारियो की घोषणा की

जालौर  भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष  मंजु सोलंकी ने बताया की भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिहं राव बोरली के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा जिला जालोर के मण्डल प्रभारियो की घोषणा की ।प्रभारी का नाम उर्मिला दर्जी मंडल का नाम 1 साचोर नगर, 2 झाब,3 केसुरी, 4 चितलवाना । प्रभारी संजना माहेश्वरी- साचोर ग्रामीण ,अरणाय। प्रभारी शीला विश्नोई-साकड, बड़गांव, रानीवाडा, करडा। प्रभारी रेखा कँवर-जसवतपुरा,बागोडा, नरसाणा, जूजाणी । प्रभारी हेमलता जैन -भीनमाल नगर, भीनमाल ग्रामीण ।प्रभारी अंजू प्रजापत-रामसीन । प्रभारी गायत्री गौड़-जालोर शहर । प्रभारी अंजना सोलंकी-जालोर ग्रामीण, बागरा। प्रभारी रीना शुक्ला-सायला, उम्मेदाबाद । प्रभारी रेखा देवड़ा-आहोर, भाद्राजुन । प्रभारी पुजा राव-चादराई, गोदन। सभी प्रभारीयो को सेवा ही समर्पण व सगठनात्मक रचना के कार्य व अन्य पार्टी के द्वारा दिये गये कार्यों को पूर्ण करने की जिम्मेदारी रहेंगी ।
और नया पुराने