जोड़ दुदोड़ में बाबा का जमा जमाने पूरी रात किया भजनों का गुणगान
एक शाम बाबा रामसा पीर के नाम भव्य भक्ति संध्या का हुआ आयोजन
मारवाड़ जंक्शन:- क्षेत्र के जोड़ दो दौड़ गांव में बने हुए बाबा रामसापीर के मंदिर पर नवयुग मंडल की ओर से एक शाम बाबा रामदेव जी महाराज के नाम विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया गया भक्ति संध्या में गायक कलाकार लेहरुदास वैष्णव ने मरुधर में जोत जगाय गयो बाबा जोड़ दुदोड़ में आय गयो.....की प्रस्तुति दी । इसके साथ ही मां की ममता की प्रस्तुति भी दी,भक्ति में गायक संदीप सेजु व पारस सोलंकी ने भी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी । भक्ति में सूरज प्रजापति व वंदना मारवाड़ी में बेहतरीन झांकियों के माध्यम से तालिया बटोरी । कार्यक्रम के दौरान उप प्रधान चौथाराम मेघवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी, करणी सेना के जिला अध्यक्ष कानसिंह भाटी,समाजसेवी सुरेश प्रजापत,गो पुत्र सेना के भैराराम प्रजापत,महेंद्र प्रजापत,प्रवीण राज दमामी गोगाजी नवयुग मंडल के अध्यक्ष ताराचंद आगरी सहित अतिथि मौजूद रहे ।वही इस मौके पर बजरंग बली के मंदिर निर्माण को लेकर राशि भी एकत्रित की गई । कार्यक्रम में भगाराम,हुकमाराम, नाराराम,तेजाराम,रूपाराम,डूंगाराम,पन्नालाल,जगदीश राठौड़,किशनाराम,प्रभुराम,जवारीलाल,भंवरलाल, समाराम सहित कई लोग मौजूद रहे ।
Tags
marwarjunction