प्रजापति समाजिक विकास सस्थान पाली रीट की परीक्षाथियो के लिए व्यवस्था



पाली सिटी

प्रजापति समाजिक विकास सस्थान पाली रीट की परीक्षाथियो के लिए व्यवस्था

सितंबर पाली सिटी इंदिरा कॉलोनी मैं प्रजापत समाज भवन मैं सभी प्रजापति रीट विद्यार्थियों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की गई सारे प्रजापत के सभी रीट के विद्यार्थियों परीक्षा देने आए सभी के सहयोग किया गया किसी भी रीट विद्यार्थी को परेशानी नहीं होने दी सभी को अच्छी तरह से खाने का सोने की व्यवस्था की गई सभी ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने